Eksandesh Desk
भुरकुंडा/ रामगढ़: मैत्री प्रोजेक्ट के पीरामल फाउंडेशन ने बुधवार को पतरातु प्रखंड के वर्किंग हॉल में मुखियाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में पतरातू प्रखंड अंतर्गत 25 पंचायत के मुखियाओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में कक्षा 3 से 5 में एफएलएन (बुनियादी साक्षरता और गणितीय) की स्थिति, स्कूल में बच्चों की सीखने की पद्धति में सुधार, बच्चों का प्राथमिक से उच्च प्राथमिक या मध्य विद्यालय में स्थानांतरण, ड्रॉप आउट की स्थिति, पंचायत में स्वयंसेवक (वालंटियर) चिन्हित करने, पंचायत में मोहल्ला की कक्षाएं शुरू करवानने, छात्रों में पढ़ने की आदत का अभ्यास जागृत करने, एसएमसी को और मजबूत करने ताकि स्कूल पर अधिक ध्यान दिया जा सके, पंचायत के विभिन्न समितियों द्वारा छात्रों की सीखने के प्रतिफल में योगदान देने आदि बिंदुओं पर मुखियाओं के साथ चर्चा की गई। इस दौरान बेसलाइन एसेसमेंट, पंचायत लेड एसेसमेंट के परिणामों से संबंधित बातों को मुखिया से साझा किया गया। साथ ही एसएलओ (स्कूल लर्निंग आउटकम) को कैसे बढ़ाया जा इस पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला का संचालन पीरामल फाउंडेशन के सिलवेस्टर टोपनो, तन्मय सेन, निशा वर्मा, अनिकेत दीवे, अनुराग सिंह, रितेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पतरातू बीडीओ मनोज गुप्ता ने पीरामल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से निश्चित रूप से पठन-पाठन काफी सुधार होगी। साथ ही बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने में मुखियाओं और अभिभावको का योगदान अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का अनमोल रत्न है। शिक्षा के बिना बेहतर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। मौके पर सौंदा डी मुखिया उपेंद्र शर्मा, बलकुदरा मुखिया विजय मुंडा, भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान, कुरसे मुखिया संदीप उरांव, चोरधरा मुखिया रामनारायण कुमार, लपंगा मुखिया आनांद दुबे, देवरिया मुखिया विकास नायक, सयाल उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव सहित 25 मुखिया मौजूद थें।
