शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मेहनतकश व गरीब विद्यार्थियों को ये ज्ञान केंद्र समर्पित: बिक्सल कोनगाड़ी

360° Education Ek Sandesh Live

टूटिकेल पंचायत भवन में ज्ञान केंद्र का हुआ उद्घाटन

Amit Ranjan

सिमड़ेगा/कोलेबिरा: शिक्षा को प्रति जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से टूटिकेल पंचायत भवन में बुधवार को ज्ञान केंद्र की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने फीता काट कर किया।

मौके पर विधायक ने कहा कि पंचायत में बच्चों शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से पंचायत में ज्ञान केंद्र खोला गया है। जिसमे बच्चों को ज्ञान वर्धक किताब के अलावे प्रतियोगित की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तके उपलब्ध कराई गई है। वैसे छात्र जो रेलवे, बैंक, पुलिस, आर्मी सहित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे ज्ञान केंद्र में आकर इसका लाभ ले सकते हैं, जो बिलकुल निशुल्क है। वहीं ज्ञान केंद्र से बाहर किताबे ले जाने पर प्रति दिन के हिसाब से 1 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे जमा कर छात्र पढ़ने के लिए ले जा सकते हैं।साथ ही उन्होंने कहा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मेहनती व गरीब विद्यार्थियों के लिए ज्ञान केंद्र समर्पित है सरकार की इस पहल के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी बीरेंद्र किड़ो ने पंचायत में ज्ञान केंद्र खोले जाने की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य को संवारने में ज्ञान केंद्र मील का पत्थर साबित होगा।मौके पर पंचायत सचिव लालमन साहू विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन श्यामलाल प्रसाद राकेश कौनगाड़ी अमृत डांग सहित कई मौजूद रहे।