शिक्षा मंत्री की हालत स्थिर, झामुमो ने की झूठी खबरों से बचने की अपील

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अस्वस्थ होने की खबर सामने आने के साथ ही शनिवार को सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अफवाह उड़ने लगी। इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने आपत्ति‍ जताते हुए लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अपुष्ट सूचना को साझा करने से बचें। उन्होंने कहा कि भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट सोशल मीडिया में साझा नहीं करें, क्योंकि ऐसी पोस्ट पीड़ित परिवार के परिजनों को आहत पहुंचता है। साथ ही लोगों को भ्रम की स्थिति में डालता है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍यवासी मंत्री रामदास सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करें। षाडंगी ने कहा कि वे दिल्‍ली पहुंच चुके हैं और जल्‍द डॉक्‍टरों से मिलकर वास्‍तविक बातों को बताएंगे।

मंत्री सोरेन को श्रद्धांजलि भी देने लगे : वहीं शिक्षा मंत्री के अस्वस्थ होने और उन्‍हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलाे अस्पताल में भर्ती होने की सूचना आते ही राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई। स्थिति यह रही की कुछ नेताओं और सोशल मीडिया पर लोग किसी आधिकारिक पुष्टि के मंत्री सोरेन को श्रद्धांजलि भी देने लगे। श्रद्धांजलि देनेवालों में झामुमो के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ भाजपा और अन्‍य राजनीतिक दलों के लोगों के नाम शामिल हैं। इसमें झामुमो के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वे मंत्री रामदास सोरेन के नाम पर मौन होकर श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, पूर्व मंत्री सरयू राय सहित अन्य राजनीतिक हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक संवेदना या श्रद्धांजलि से संबंधित पोस्ट की। हालांकि कई लोगों को जब इस बात का आभास हुआ कि फिलहाल मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति स्‍थिर बनी हुई है तो उन्‍होंने गलती सुधारते हुए पोस्‍ट को डिलीट कर दिया। इससे आम लोगों में मंत्री के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।