शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर राज्य सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।उनके सम्मान में आज शनिवार को पूरे झारखंड में राजकीय शोक मनाया जाएगा. सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने शनिवार की सुबह इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग मंत्री रामदास सोरेन का अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली में निधन होने की सूचना प्राप्त हुई है। दिवंगत मंत्री के सम्मान में राज्य सरकार ने आज 16 अगस्त को राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है।

इस अवधि में उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा।

Spread the love