शिक्षाविद सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर झामुमो ने उठाया सवाल

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने लद्दाख के शिक्षाविद सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की आलोचना की है। उन्‍होंने शनिवार को झामुमो कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछली विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भी वांगचुक के साथ कुछ अनहोनी की आशंका व्‍यक्‍त की थी। सुप्रियो ने कहा कि वांगचुक की गिरफ्तारी अडानी-अंबानी जैसे बड़े कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर की गई है।

लद्दाख की सामरिक और प्राकृतिक संपदाओं को कॉरपोरेट हित में सौंपने की कोशिश : भट्टाचार्य ने कहा कि सोनम वांगचुक को शिक्षा के क्षेत्र में 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हैं और उनके नवाचारों से भारतीय सेना भी लाभान्वित हुई है। उन्होंने याद दिलाया कि वांगचुक ने सैनिकों के लिए विशेष सोलर टेंट का आविष्कार किया था, जिसे डीआरडीओ ने अपनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सोलर ऊर्जा और लिथियम भंडार जैसे प्राकृतिक संसाधनों पर कॉरपोरेट कब्जा कराने की मंशा से केंद्र सरकार लद्दाख में जन आंदोलनों को कुचल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2020 के चुनाव में लद्दाख को छठी अनुसूची के तहत पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन अब उसे भुला दिया गया। इसके विपरीत क्षेत्र को यूनियन टेरिटरी बनाकर जनता की मांगों को दबाया गया है। भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि लद्दाख की सामरिक और प्राकृतिक संपदाओं को कॉरपोरेट हित में सौंपने की कोशिश की जा रही है और सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी उसी साजिश का हिस्सा है।

Spread the love