अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा) कटैैया पंचायत अंतर्गत एस एस वी एम घंघरी स्कूल में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए ।शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच जीवनी लेखन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।निबंध प्रतियोगिता में ग्रुप ए से कक्षा 8 के शनि ने प्रथम स्थान, लकी रंजन ने द्वितीय स्थान तथा रॉकी कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप बी से कक्षा 6 के शनि प्रथम, कक्षा 4 की कुसुम द्वितीय और पंकज कुमार तृतीय स्थान पर रहे।चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 2B के विक्रम ने प्रथम, कक्षा 6 के नीतीश ने द्वितीय तथा कक्षा 5 की नंदनिलता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगमंचीय कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि “ शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में कुम्हार की भूमिका निभाता है। वह उनकी कमियों को दूर कर उनमें सद्गुणों का विकास करता है।”कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक देवदीप शर्मा, शुभम् पाठक, मनोरमा सिन्हा, चिंकी देवी, पवन शर्मा, प्रिया गुप्ता, राखी शर्मा, सोनू रजक, गौरव कुमार, नवीन मिश्रा, शेखर कुमार, उत्तम यादव, राहुल यादव तथा विद्यालय के प्रबंधक अंबुज गुप्ता की अहम भूमिका रही।कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार प्रदान किए गए और राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
