शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, एक आंख की पुतली फटी

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज से आगे बारालोटा हनुमान नगर में मां उग्रतारा एकेडमी में एक शिक्षक ने एक छात्र की बेरहमी से पिटायी कर दी। मामूली बात को लेकर शिक्षक ने बच्चे को इतना पीटा कि उसकी एक आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। बच्चे का इलाज निजी क्लिनीक में किया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया। बच्चे की पहचान बारहलोटा के 12 वर्षीय अंश कुमार के रूप में हुई है। वह कक्षा पांचवीं का छात्र है। विकास कुमार उर्फ विक्की नामक शिक्षक ने उसकी पिटायी की।

घटना की जानकारी मिलने पर बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे तो बच्चा सोया हुआ था। स्कूल निदेशक ने बच्चे की पिटायी करने वाले शिक्षक के साथ बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा, जहां डा. प्रसुन्न कुमार ने परिजनों को बताया कि चोट लगने से बच्चे की आंख की काली पुतली फट गयी है। उसका ऑपरेशन करना होगा। रांची ले जाना पड़ेगा। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर के पास ले जाकर शिक्षक एवं अन्य स्कूल स्टॉफ फरार हो गए। रांची रेफर किए जाने से बच्चे के परिजनों का बुरा हाल है। उन्होंने जिला प्रशासन से बच्चे का समुचित इलाज एवं दोषी शिक्षक पर कार्रवाई का आग्रह किया है। इधर, स्कूल के प्राचार्य बबन सिंह ने बताया कि क्लासरूम में शिक्षक विकास उर्फ विक्की किसी दूसरे छात्र को छड़ी से मार रहे थे। अचानक छड़ी टूट गयी एवं टुकड़ा वाले हिस्से से कोने में बैठे अंश की आंख में चोट लग गयी। स्थानीय स्तर पर निजी डाक्टर के पास इलाज कराया गया, लेकिन रांची ले जाने की सलाह दी गयी। रांची इलाज के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।