शिक्षक समाज एवं राष्ट्र का निर्माता होते हैं : मनरखन महतो

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केदल स्थित मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रांगण में पांच सितम्बर (दिन गुरुवार) को पूर्व राष्ट्रपति सह महान शिक्षाविद एवं भारतरत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो एवं ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल, निदेशक मनोज कुमार महतो, प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,बीएड के प्राचार्य डॉ० दूधेश्वर महतो, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य चित्रवेल वी,फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्या रागिनी कुमारी समेत कॉलेज के सभी व्याख्याता गणों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित व केक काटकर किया गया।

अध्यक्ष मनरखन महतो ने शिक्षकों की महत्ता पर विस्तृत पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज एवं राष्ट्र का निर्माता होते हैं। एक कर्मठ एवं ईमानदार शिक्षक देश की दशा एवं दिशा को बदल सकता है। उन्होने प्रशिक्षुओं को कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं निदेशक मनोज कुमार महतो ने शिक्षक को युग का कर्णधार एवं बच्चों के भाग्य का निर्माता बताया। इनके अलावे कॉलेज के प्राचार्य ने भी अपने-अपने विचार दिए। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने अनेकों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षकगण,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।