शिव मंदिर कटैया गोदाम से प्रतिमा मुकुट की अज्ञात चोरों ने की चोरी

360° Ek Sandesh Live


अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा): कटैया गोदाम शिव मंदिर कटैया गोदाम से मंदिर के मूर्ति की मुकुट चोरी कर ली गई।
चोरी का पता तब चला जब भक्त प्रतिदिन की तरह पूजा अर्चना के लिए मंदिर गए तो तो प्रतिमा से मुकुट गायब देखा साथ ही बाल्टी की भी चोरी कर ली गई है।

Spread the love