sunil Verma
श्री श्री शिवबारात आयोजन समिति, इंद्रपुरी, रातू रोड के अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर रातू रोड के इंद्रपुरी मंदिर से भव्य और दिव्य शिवबारात दिन के 12 बजे से निकाली जाएगी जिसमें महाकुंभ की थीम पर झांकी सहित कुल 11 वाहनों पर विभिन्न प्रकार की झांकी तैयार की गई है, इस भव्य बारात में झांकियों के साथ-साथ रथ, घोड़े और ऊंट भी शामिल रहेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर इस शिवबारात में शामिल होने वाले हज़ारों शिव भक्तों को अपने भक्ति गीतों से झुमाने के लिए “ये प्रयागराज है” गीत से सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हुए गायक आलोक कुमार भी रांची आ रहे हैं।