Eksandeshlive Desk
गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद स्थित शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के ओपनकास्ट यूनिट में काम करने के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान उदनाबाद निवासी मुकेश वर्मा उर्फ लालू के रूप में हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग फैक्ट्री के बाहर जुट गए और मुआवजे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं, सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है।
बाद में फैक्ट्री प्रबंधन ओर ग्रामीणों के बीच हुए समझौते में अंतिम संस्कार के लिए पचास हजार, ओर मुवावजे के तौर पर पचीस लाख दिया जायेगा, जबकि ग्रामीणों का मांग था कि प्लांट में कामगारो के लिए सुरक्षा व्यवस्था ठीक होनी चाहिए,वहाँ मौके पर मौजूद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा ने कहा पिछले एक वर्ष में इस फैक्ट्री के अंतर्गत तीन भयंकर दुर्घटना हुई है ओर तीनों में मृत्यु हुई है, फैक्ट्री संचालक जो जो कपिटमेन्ट बार बार करते है,वह सुरक्षा कि दृस्टि वह सुरक्षा नहीं दे पा रहे है, यही कारण है कि दुर्घटना होती है, इस बार फैक्ट्री प्रबंधन सकारात्मक बातचीत किया, लोगों का कहना था कि मुवाबजा तो देंगे ही, पहले सुरक्षा कि बात कीजिये इस एक महीना के अंदर सुरक्षा पदाधिकारी नियुक्त करेंगे, ओर ग्रामीणों का एक कमिटी बनाएंगे इसी पर वार्तालाप समाप्त हुई। मौके पर दीपक पंडित, मुखिया यादव जी, दिलीप उपाध्याय सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।