शनि मंदिर में उड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

Ek Sandesh Live Religious

NUTAN

लोहरदगा: नदिया रोड स्थित शनि मंदिर में प्रत्येक शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमर रही है। प्रत्येक शनिवार को श्रद्धालुओं की संख्या इतनी ज्यादा हो रही है कि उन्हें संभालने के लिए प्रशासन द्वारा पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक होने का कारण जानने पर बताइए चला कि जिस दंपति को एक भूत प्राप्त है। उन पर सारे ग्रह नक्षत्र के दोस्त को दूर करने के लिए मां और पुत्र के द्वारा शनि भगवान को काले रंग का वस्त्र तेल दान करना होगा। शनि मंदिर के पुजारी से पूछने पर पता चला कि लोहरदगा जिले में शनि देव का एक ही मंदिर है और दूर-दूर से गांव के लोग अपने पुत्र को सारे ग्रह दोष से दूर रखने के लिए इस मंदिर में आकर विधिवत पूजन पाठ का कार्यक्रम कर रहे हैं।