Eksandeshlive Desk
ब्यूनस आयर्स : भारत की युवा निशानेबाज़ सिफ्ट कौर समरा ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप 2025 में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। 23 वर्षीय सिफ्ट ने शुक्रवार को महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 458.6 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इस मुकाबले में जर्मनी की अनीता मैनगोल्ड ने 455.3 अंकों के साथ रजत पदक, जबकि कजाखस्तान की अरीना अल्टुखोवा ने 445.9 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
सिफ्ट ने क्वालिफिकेशन राउंड में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 590 अंक के साथ टॉप स्थान हासिल किया था। फाइनल मुकाबले में सिफ्ट की शुरुआत थोड़ी धीमी रही और वे घुटना टेकनेऔर प्रोन पोजीशन के बाद आठवें स्थान पर थीं लेकिन स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार सटीक निशाने लगाए और अंत में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा में भारत की अन्य दो निशानेबाज़ों आशी चौकसे और श्रियांका सादांगी को फाइनल में जगह नहीं मिल सकी। आशी चौकसे ने 579 अंकों के साथ 17वां स्थान हासिल किया, जबकि श्रियांका ने 572 अंक हासिल कर 22वें स्थान पर रहीं। यह भारत के लिए दिन का दूसरा पदक रहा। इससे पहले चैन सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
चेन सिंह ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में जीता कांस्य : वरिष्ठ शूटर और एशियन गेम्स पदक विजेता चेन सिंह ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन में भारत के लिए पहला पदक दिलाया। चेन सिंह ने शुक्रवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। हंगरी के इस्टवान पेनि ने 461.0 अंकों के साथ स्वर्ण पदक, जबकि चीन के तियान जियामिंग ने 458.8 अंकों के साथ रजत पदक जीता। चेन सिंह ने 45 शॉट्स के फाइनल में 443.7 अंकों के साथ अंतिम से पहले शॉट के बाद मुकाबले से बाहर हो गए, लेकिन तब तक वे भारत के लिए पदक पक्का कर चुके थे। यह उनका तीन साल बाद किसी आईएसएसएफ प्रतियोगिता में पदक है।