Eksandesh Desk
रांची: विधायक हेमलाल मुर्मू ने सदन में कहा कि अगर कोई पति शराब पीकर घर आता है, तो उसे ठोक देना चाहिए। उनके क्षेत्र की महिलाएं उन्हें फोन कर पूछती हैं कि उनका पति शराब पीकर घर आया है, क्या उसे ठोक दें? वह उन्हें सुझाव देते हैं कि ठोक दो। उन्होंने कहा कि शराब से परिवार बर्बाद हो रहा है। हेमलाल की इस बात पर भाजपा विधायक नीरा यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि राज्य सरकार झारखंड में शराब बिचवा कर क्यों पति को पत्नी से पिटवा रही है।