Eksandeshlive Desk
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अंतर्गत दूसरी सोमवारी के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुग ने शनिवार को बी.एड. कॉलेज प्रांगण में बैठक आयोजित की। इस बैठक में मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया।
श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा सर्वोपरि: उपायुक्त
उपायुक्त श्री लकड़ा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवारी के दिन श्रावणी मेले में सबसे अधिक भीड़ होती है। ऐसे में सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण का अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा, “सेवाभाव, विनम्रता और पूरी सजगता के साथ कार्य करें ताकि राज्य की एक सकारात्मक छवि कांवरियों के मन में बने। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की कतार बिना किसी अवरोध के लगातार आगे बढ़ती रहे। कोई भी कॉर्डिनेशन या कम्युनिकेशन गैप न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर: पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक श्री डुंगडुग ने कहा कि अब तक सभी बाहरी अधिकारी व जवान देवघर के माहौल से भलीभांति परिचित हो चुके हैं। उन्होंने क्यू मैनेजमेंट और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सभी ओपी एवं यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के अधिकारी होंगे, जिन्हें अपने क्षेत्र में सुचारू व्यवस्था बनाए रखनी होगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी स्थान पर जाम या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
उच्चस्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण ब्रीफिंग सत्र में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस अधिकारीगण, कार्यपालक अभियंता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, एवं अन्य दंडाधिकारी उपस्थित थे। श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और यह प्रयास किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को आस्था, सुरक्षा और सुविधा—तीनों का बेहतर अनुभव मिल सके।