Mustfa
मेसरा : बीआईटी मेसरा क्षेत्र में शनिवार को बड़े ही धूमधाम व श्रद्धा और उल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर बीआईटी मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण पर भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। जहां श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए जुटी रही। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी आचार्य धनंजय मिश्रा की देखरेख में भगवान राधा-कृष्ण,रुक्मिणी सहित अन्य देवी देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। बालक-बालिकाओं ने व्रत रखकर उत्सव में भाग लिया,तथा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। जिससे वातावरण और अधिक भक्तिमय हो गया।