श्री गुरूतेग बहादुर के शहीदी स्मृति की याद मे असाम से हंटरगंज पहूँचा कीर्तन साध संगत

360° Ek Sandesh Live Religious

गुंजायमान हुआ बोले सो निहाल, सत श्री अकाल

अशोक अनन्त,

हंटरगंज : सिक्खों के नौवें गुरू साहेब श्री गुरूतेग बहादुर के शहीदी स्मृति दिवस 350वीं वर्ष की याद मे दोबडीसाम असाम से चलकर अनेक राज्यों से होते हुए साध संगत रथ यात्रा हंटरगंज की भूमि पर पहुंचा।शोभा यात्रा पुुरे साज सज्जा सिक्ख अनुयायियों से विभूषित कई वाहनों के साथ पहले हंटरगंज स्टैण्ड के समीप मेला मैदान में केदलीकला एवं डुमरीकला गुरूद्वारा प्रबंधन कमिटी की ओर से व्यवस्थित स्वागत शिविर में पहुंचा जहां साध संगत समूह ने भव्य स्वागत किया इसके बाद पुनः डुमरीकला गुरुद्वारा पहूँची वहाँ भी गुरूद्वारा प्रबंधन कमिटी ने भव्य स्वागत किया तथा प्रसाद की व्यवस्था की गई। मौके पर स्थानीय विधायक जनार्दन पासवान एवं जिप अध्यक्ष ममता देवी इस अवसर पर शामिल हुए साथ हीं डुमरीकला मुखिया प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ पिन्टु सिंह,जिप सदस्य शुरेश पासवान, मुुखिया ब्रजकिशोर सिंह भी मौजूद रहे शोभा यात्रा के स्वागत में स.नरेन्द्र सिंह प्रधान, सलेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान स.बलवंत सिंह,स.शमशेर सिंह,स.चंदन सिंह,स.गौतम सिंह एवं स.तखत सिंह के साथ डुमरीकला एवं केदलीकला प्रबंधन कमिटी के सभी सिक्ख समुुदाय शामिल रहे।

Spread the love