sunil Verma
रांची: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव व दही हांडी प्रतियोगिता पूर्वी क्षेत्र का सबसे बड़ा जन्माष्टमी पर्व है जो काफी वर्षों से समिति के सानिध्य में मनाया रहा है। यह महोत्सव दो दिवसीय मनाया जाएगा। इस अवसर पर दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है । दही हांडी प्रतियोगिता उत्सव के साथ भजन संध्या सहित देश भक्ति के गीतों का भी कार्यक्रम रखा गया है। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के सानिध्य में अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड पर 16 व 17 अगस्त को दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। वर्तमान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति रांची के संरक्षक , रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ संरक्षक सी पी सिंह,संरक्षक अजय मारू एवम समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा है। समिति की बैठक में संरक्षक, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ,अजय मारू व अध्यक्ष मुकेश काबरा सहित समिति के सदस्यों की उपस्थिति में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन दो दिवसीय 16 एवं 17 अगस्त 2025 को मनाने का निर्णय लिया गया। आयोजन समिति के संरक्षक व रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व मुकेश काबरा ने बताया कि 16 व 17 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति ,रांची की ओर से अलबर्ट एक्का चौक ,मेन रोड मै श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। श्री सेठ ने बताया कि समिति के सानिध्य में 15 वर्षो से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हम मनाते आ रहे हैं। 16 अगस्त को झांकी प्रतियोगिता के साथ महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा। दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम व महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे । जिसका रजिस्ट्रेशन समिति में गोबिंदाओ की टीम को करवाना अनिवार्य होगा। मुकेश काबरा ने बताया कि 100 से भी ज्यादा सदस्यों को समिति में रखा जाएगा। साथ ही जल्द उनके बीच ब्यवस्था निमित कार्यों का वितरण कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। आयोजन की सफलता के लिए इस बार पूरी रांची को श्री कृष्ण भक्तिमय बनाया जाएग । संरक्षक, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, अध्यक्ष मुंकेश काबरा ने कहा कि अगली बैठक में समिति के पदों व कार्यो के लिए सदस्यो के नाम के साथ समिति का विस्तार किया जायेगा।
