श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर धुम सोनम,उषा और बिल्डरवा के पापा नें मचाया धमाल

360° Ek Sandesh Live Religious


अशोक अनन्त

हंटरगंज (चतरा) श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर ग्राम तुलसीपुर मे श्री राधेकृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ आयोजित झूलन उत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।श्री कृष्ण सुदामा सखा संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कलाकार ओमप्रकाश अकेला उर्फ बिल्डरवा के पापा के साथ सोनम यादव व उषा यादव ने बिखेरा जलवा। ओमप्रकाश अकेला ने देवी गीत से की कार्यक्रम की शुरुआत,कार्यक्रम मे लगभग दस हजार से ज्यादा दर्शक पहूँचे पुरा मंदिर परिसर दर्शकों से पुुरा भर गया भिड़ को नियंत्रित करनें के लिए सुरक्षा बल लगातार प्रयासरत रहे।
बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता हुए शामिल। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर, माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दूर दराज से श्रोता हुए शामिल कार्यक्रम को अपने कैमरे में कैद कर यूट्यूब पर प्रसारित करनें को लेकर झारखण्ड कई जिलों व बिहार से पहूँचे यूट्यूबर वहीं मेला मे बच्चों ने झूले का भी आनन्द उठाया। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह,छोटू सिंह,मुखिया प्रतिनिधि अमरेश सिंह,वरिष्ठ राजद नेता कपिलदेव यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष अशोक यादव,कौशल प्रजापति, धर्मेन्द्र यादव,मुसाफिर यादव, कपिल यादव,देवराज यादव समेत अन्य गण्यमान्य शामिल हुए।

Spread the love