श्री महावीर मंदिर बूटी की तृतीय वर्षगांठ पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Religious

Eksandeshlive Desk

रांची : श्री श्री महावीर मंदिर बूटी संचालन समिति की ओर से तृतीय वर्षगांठ पर भव्य कलश यात्रा का आयाजन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान बूटी गांव के राम भक्तों की एकजुटता देखने को मिली। नव युवक संघ पूजा समिति की देखरेख में श्री श्री महावीर मंदिर के प्रांगण से चलकर बूटी स्कूल पीतांबरा पैलेस से होते हुए चौधरी पंप के रास्ते जुमार नदी में विधि विधान से श्री शिवम् शास्त्री एवं गिरिधारी पांडे द्वारा पूजा पाठ कराया गया। तत्पश्चात जल उठाकर नगर भ्रमण करते हुए श्री महावीर मंदिर के पूजा स्थल में कलश को पंडित गिरिधारी पांडे ने स्थापित कराया।

कलश यात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त जय श्री राम, जय बजरंगबली के उद्घोष के साथ शामिल हुए। कलश यात्रा के पश्चात वैदिक पूजन, मंडप प्रवेश, संध्या आरती के बाद शाम 6:30 बजे से खीर भोग का वितरण किया गया। दूसरे दिन शनिवार को देवी पूजन कराया गया एवं शाम 8:00 बजे से अखंड कीर्तन चल रहा है जो सुबह 8:00 बजे तक चलेगा। वहीं शाम को भव्य भंडारा एवं रात 8:00 से जगराता भक्ति सागर के साथ त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव की समाप्ति होगी। इसमें राम टहल चौधरी पूर्व सांसद एवं कांके विधायक सुरेश बैठा ने अपनी आतिथ्य स्वीकार कर ली है। कार्यक्रम में मुख्य के रूप से अध्यक्ष श्रवण कुमार उर्फ बबलू, कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार महतो, राम किशोर ओहदार, लगनलाल महतो, संजय महतो, मोहनलाल महतो, अर्जुन महतो, जुगल किशोर, प्रेम किशोर महतो, कुंदन कुमार, राम ओहदार, रमेश महतो, बाल कृष्णा महतो, काशीनाथ महतो, शिव गोविंद प्रसाद, नरेश महतो, गणेश महतो, अजीत महतो, लिखेश्वर ओहदार, अरविंद कुमार, कृष्णा कुमार, सोनू ठाकुर, अनूप कुमार, सनोज कुमार, राहुल कुमार, शिवचरण प्रसाद, बालकिशोर महतो, कर्मदेव बैठा, राजकुमार महतो, रामेश्वर प्रसाद एवं श्री महावीर मंदिर संचालन समिति के सभी सदस्यों की भूमिका अहम रही।