रांची: श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग (रांची) में दिनांक 9 जनवरी से 11 जनवरी तक तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा एवं वाणी चर्चा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे। इस पावन अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक एवं सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री श्री 108 परमहंस डॉ० सदानंद जी महाराज अपने श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा की अमृतमयी वाणी का रसपान कराएंगे। सदानंद जी महाराज देश-विदेश में विख्यात कथावाचक हैं और उनकी कथाओं में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य का अद्भुत समन्वय देखने को मिलता है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कथा आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उल्लेखनीय है कि सदानंद जी महाराज वर्ष 1986 से रांची में निरंतर श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का आयोजन करते आ रहे हैं। रांची में यह उनकी 39 वीं कथा होगी, जबकि अब तक वे देश-विदेश में कुल 2454 श्रीमद् भागवत कृष्ण कथाएं संपन्न करा चुके हैं। यह तथ्य उनकी अथक साधना,अनुभव और आध्यात्मिक प्रभाव को दर्शाता है।श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा न केवल भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करती है, बल्कि मानव जीवन को धर्म, सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देती है। ट्रस्ट की ओर से सभी श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमी नागरिकों से इस दिव्य आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।
