श्री रामचरित्र मानस समिति लोहरदगा की एक अहम बैठक सम्पन्न

360° Ek Sandesh Live Religious

लोहरदगा: गुरूवार को श्री रामचरित्र मानस समिति लोहरदगा की एक अहम बैठक ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर गुदरी बाजार, लोहरदगा में श्री रामचरित्र मानस नवाहयण परायण महायज्ञ समिति लोहरदगा के अध्यक्ष राजेंद्र खत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक पर तीन अक्टूबर 2024 को पावरगंज स्थित प्राचीन देवी मंदिर से कलश लेते हुए एक वृहत रूप से शोभा यात्रा निकाली जाएगी,जो की ठाकुरबारी मंदिर परिसर गुदरी बाजार में पहुंचकर कलश की स्थापना करते हुए नवरात्रि का पूजा प्रारंभ होगी। यह शोभा यात्रा को बृहद रूप से केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति अपने देखरेख में निकालती है। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत (संतोष) लकड़ा ने कहा कि इस संबंध में सभी संगठनों एवं प्रबुद्ध सामाजिक लोगों से मुलाकात कर इसमें सहभागिता निभाने का आग्रह किया जाएगा एवं अपने पारंपरिक ढोल नगाड़ों और झंडों पताकों के साथ यह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने सभी सनातनियों से अपील की है कि इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या मे शामिल हो। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र खत्री ने कहा की इस नव दिन के नवाह्यण परायण पाठ पर एवं बाहर से आ रहे संतो के द्वारा प्रत्येक दिन रात्रि में प्रवचन देगें इस पर अवश्य उपस्थित हो,संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहा की नवरात्रि मे शक्ति की देवी माता रानी के कलश अनुष्ठान के इस वृहद कार्यक्रमों पर प्रत्येक दिन उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने,बैठक का संचालन सचिव अजय मित्तल ने किया,आज की बैठक पर संरक्षक ओम प्रकाश सिंह,अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खत्री,सचिव अजय मित्तल,कोषाध्यक्ष मुरली अग्रवाल,संतोष लकड़ा,संजय बर्मन,दीपक सर्राफ,मिथुन तमेड़ा,प्रमोद अग्रवाल,अवधेश मित्तल,सुरेंद्र वर्मा,डॉ कुमुद अग्रवाल, संजय अग्रवाल,अजय पंकज,उपेंद्र कुमार,लालमोहन प्रसाद,ओम कास्यंकार,गोविंद प्रसाद,सुनील अग्रवाल,अशोक कास्यंकार,लखन लाल,सचिन साहू,रुपेश चौधरी, सर्वेश कुमार पाठक,आनंद पांडे, विजय चंद्रशेखर,राजू सोनी, चंदन नायक,अशोक कुमार साह,साधन कुमार,सत्यम सर्राफ आदि थे।