कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा):तेलयाडीह पंचायत के ग्राम खधैया मे गुरुवार को कलश यात्रा के साथ पाच दिवसीय श्री श्री 1008 भगवान विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ आरंभ हो गया। मंदिर स्थल से 501 श्रद्धालुओ ने कलश लेकर खधैया दो मुहाने नदी से जल उठाया और यग्य मंडप मे स्थापित किया। बताया गया कि गांव मे भव्य मंदिर बनाया गया है जिसका प्राण प्रतिष्ठा विधिवत किया जा रहा है। इस महायज्ञ का संचालन आचार्य बंशीधर पांडे कर रहे है जिसका समापन 15 अप्रैल को होगा। इस कलश यात्रा मे रामदेव राणा, बोधन राणा, सुखारी राणा ,प्रमोद सिह, ईश्वर पांडे, संजीव पांडेय, देवनाथ महतो समेत अन्य शामिल थे।