श्री श्री काली पूजा समिति सुदामडीह ने धूमधाम से की काली पूजा

Religious

Eksandeshlive Desk

धनबाद : श्री श्री काली पूजा समिति सुदामडीह द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत धूमधाम व पूरे विधिविधान से मां काली की पूजा की गई। बंगाल से आए पुरोहित से मां काली की पूजा करवाई गई, भक्तजन पूरी रात पूजा में सम्मिलित हुए, और संपन्न होने के पश्चात् भोग ग्रहण कर उपवास को तोड़ा। दूसरे दिन कमेटी द्वारा महाभोग का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज से काफी संख्या में भक्तजन प्रसाद ग्रहण करने आएं, साथ ही रात में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता रखी गई और विजेता को आकर्षक उपहार दिए गए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय नेता अजित दा द्वारा मंगल दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। निर्णायक की भूमिका में रोमा सरकार, प्रिया, पूर्णिमा सुमन, सुजाता रही। कमेटी के संरक्षक सुधीर जी ने बताया कि कमेटी के सभी मेंबर के पूर्ण सहयोग व समर्पण भाव के कारण ही हर वर्ष मां की पूजा धूम-धाम व शांति से संपन्न होती है, और पूरे सुदामडीह के लोग इस पूजा में भक्ति भाव से सम्मलित होकर सफल बनाते हैं।

Spread the love