श्रीदस स्कूल में सजी सांस्कृतिक चमक, बच्चों की रचनात्मकता से खिला दिवाली रंगोली

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरही/ हजारीबाग: देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार से दिपावली के अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक रंगोली प्रस्तुत किया जो आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों ने रंग-बिरंगे रंगों से पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइन की एक से एक मनमोहक रंगोलियाँ बनाई जो हर कोई उनकी सृजनशीलता का कायल हो गया। इसके साथ ही मेरी दिवाली – मेरी सोच” विषय पर लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने लेखों के माध्यम से दिवाली के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर विचार प्रकट किए। 

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य के. कुमार ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों की रचनात्मकता और भावनाओं को व्य ओरक्त करने का माध्यम भी है। ऐसे आयोजन से बच्चों के भीतर आत्मविश्वास और कला के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाते हैं। प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों के प्रति प्रेम जगाना है। दिपावली के मौके पर विद्यालय परिसर  दीपों और सजावट से जगमगा उठा, वहीं बच्चों की हंसी और रचनात्मकता ने त्योहार को और भी यादगार बना दिया ।

Spread the love