मेला, मिनी बाजार तथा झूला का सीईओ तथा थाना प्रभारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के मैदान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े हीं धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें कई विख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर देंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में 16 अगस्त शनिवार को दोगोला तथा 17 अगस्त रविवार को प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार ओमप्रकाश अकेला, स्नेहा सोनल और सोनम यादव अपनी प्रस्तुति देंगे। यह जानकारी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव मीडिया से बात करते हुए दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशाल मंच तैयार किया गया है। इस भव्य कार्यक्रम को देखने सुनने के लिए प्रखंड के अलावा कई जिलों से भी लोग आयेंगे जिसे देखते हुए विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी तथा अंचलाधिकारी विकास कुमार टुड्डू कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ हीं पूजा समिति के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पूजा समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों को मंच के चारों ओर बैरिकेडिंग करने तथा कलाकारों के लिए बनाए गए मंच पर किसी को भी नहीं बैठने या भीड़ भाड़ नहीं लगाने आदि का निर्देश दिया। आयोजन स्थल पर मेला भी लगाया गया है जिसमें बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक खिलौने आदि सहित खाने पीने के कई स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा मेले में मिनी बाजार, झूला, ब्रेक डांस, जंपिंग पैड और नाव जैसी मनोरंजन की कई आकर्षक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मेला परिसर में आने वाले दर्शकों के लिए यह विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अंचलाधिकारी विकास कुमार टुड्डू तथा थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने संयुक्तरूप से मिनी बाजार एवं झूला आदि का फीता काटकर उद्घाटन किया। पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं, कृष्ण भक्तों तथा दूर दराज से आए दर्शकों खासकर बच्चों एवं महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं यह जन्मोत्सव प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र में एक यादगार सांस्कृतिक आयोजन बनता जा रहा है।