श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 16 को

360° Ek Sandesh Live Religious

भजन संध्या में शामिल होगी विनय मिश्रा की टीम

गुमला: पालकोट रोड स्थित रौनियार धर्मशाला में आगामी 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। समाज के अध्यक्ष विनोद प्रसाद और सचिव अनमोल गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी बृहद भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें विनय मिश्रा और उनकी टीम के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन और संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं श्रीराधा कृष्ण की झांकी का भी मंचन होगा। जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर श्रीराधा कृष्ण मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं श्रीकृष्णा जन्मोत्सव के बाद भव्य महाआरती और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।

Spread the love