sunil
रांची: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा के द्वारा अग्रसेन पथ स्थित अग्रसेन भवन में श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ का रविवार को शुभारंभ हुआ । इस मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण से निकली कलश यात्रा अग्रसेन भवन में आकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर में कलश धारण कर शामिल हुई और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। कलश यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से कथा स्थल पहुंची जहां पर व्यास पीठ पर श्रीमद् भागवत को विराजमान करके यजमानों के द्वारा पूजन किया गया। आज कथा के प्रथम दिवस में प्रारम्भ नासिक से पधारी सुप्रसिद्ध कथा वाचक गुरु मां चैतन्य मीरा के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का और श्रीमद् भागवत कथा को जीवन में उतारने के महत्व को विस्तार से बताया । गुरु मां ने कहा कि इस कथा को यदि हम पूर्ण नियम के साथ श्रवण करते हैं तो श्रीमद् भागवत कथा हमारे जीवन में सदमार्ग और आपसी प्रेम सामंजस्य को बनाए रखने को सिखाती है। कथा के माध्यम से यह भी जाना कि वास्तव में प्रभु श्री राम और प्रभु श्री कृष्ण श्रीमद् भागवत ही है जो इस संपूर्ण सृष्टि के पालनहार है।
कथा में सभी भक्तों ने कथा श्रवनामृत के साथ-साथ भजनों पर भी आनंद प्राप्त किया। इस अवसर पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान में फिजूल खर्ची और आडंबर का बहिष्कार करें और सातों दिन सेवा का कार्य करे जायेंगे। इसके अंतर्गत प्रथम दिन भक्तों के द्वारा अन्न सेवा का कार्य किया गया जो की जरूरतमंद संस्थाओं के बीच मे दी जाएगी। व्यास पीठ से गुरु मां ने सभी भक्तों को नेत्रदान के बारे में जागरूक किया और कई भक्तों के द्वारा नेत्रदान का संकल्प कर संकल्प पत्र भरे गए। कथा के मुख्य यजमान सुनीता सुनील सरावगी है तथा इस श्रीमद् भागवत कथा के अन्य यजमान प्रीती सतीश पोद्दार, संगीता विष्णु दत्त गोयल,शोभा बैजनाथ हेतमसरिया,ममता प्रकाश बूबना,मंजू रमेश गोयनका,किरण विजय अग्रवाल,ममता अग्रवाल,उर्मिला
पाड़िया,गीता डालमिया,उषा गाड़ोदिया, सरोज बाजोरिया,अनु सरावगी, किरण मोदी है। कथा के अंत मे द्वारा सामूहिक आरती की गई एवं प्रसाद का वितरण किया गया । पइस कार्यक्रम को सफल बनाने में- रूपा अग्रवाल,अनसूया नेवटिया, अलका सरावगी,मधु सर्राफ, उर्मिला पाड़िया,नैना मोर,प्रीती बंका,मंजू केडिया, बीना मोदी, रीना सुरेखा, बीना बूबना,प्रीती पोद्दार, शोभा हेतमसरिया,मीरा टिंबडेवाल, करुणा अग्रवाल, सीमा टॉटिया, प्रीती अग्रवाल, मीना अग्रवाल,सरिता अग्रवाल, छाया अग्रवाल,सीमा पोद्दार, सुनैना लॉयलका, प्रीति फोगला, रीता केडिया, शशि डागा, सरिता मोदी ,प्रीति केडिया,बबीता नारसरिया, जय बिजावत, सुषमा पोद्दार,मंजू गाड़ोदिया सहित अन्य सदस्यगण शामिल थी।
