श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गीत-संगीत कार्यक्रम आयोजित

Religious

Eksandeshlive Desk
रांची : संस्कार भारती रांची महानगर ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर बरियातू स्थित ज्योतिर्मय नाद ब्रह्म संगीत महाविद्यालय में श्री राम लला जी के पूजन, भजन गीत संगीत, दीपोत्सव का आयोजन किया।
इस अवसर पर संस्कार भारती रांची महानगर के उपाध्यक्ष जेपी सिंह जी ने सुंदरकांड के श्लोक ।।शांतं शाश्वतं प्रमेय मनघं निर्वाण शांति प्रदम्……..वंदेअहम करूणा करं रघुवरं भूपाल चूडामणिम का सस्वर पाठ किया। उन्होनें राग पुरिया पर आधारित शास्त्रीय गायन तीन ताल आवद्व पर गीत जानकी जीवन गुण धाम के गायन से सामान बांधा। उपेन्द्र चौधरी जी ने भजन कीर्तन तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे एवं डॉ बी एन सहाय जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मर्यादित आचरण पर बोलते हुए दो भजन गाए।
इस अवसर पर ज्योतिर्मय नाद ब्रह्म महाविद्यालय की अंजलि, प्रतिष्ठा, अभिनव, अयांश, दक्षित, रैय्हांशी, श्रीमती अल्पना जी एवं श्रीमती संध्या एवं अन्य ने बारी बारी से लोकप्रिय राम भजनों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर प्रोफेसर डा.बी एन सहाय, उपेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र जी महाराज, रणधीर कुमार वर्मा महाराज, मनोज कुमार सिंह, राहुल रंजन सिंह, राजीव रंजन सिंह, श्वेता सिंह एवं कल्पना वर्मा उपस्थित थीं।

Spread the love