श्रीश्री दुर्गा पूजा और काली पूजा समिति की हुई बैठक

Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk
भुरकुंडा/रामगढ़:
हर साल की भांति इस साल भी भव्य दुर्गा पूजा मानने को लेकर मंगलवार को श्रीश्री दुर्गा पूजा और काली पूजा समिति बिरसा चौक भुरकुंडा की मंदिर परिसर में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता टिकेश्वर महतो और संचालन अजय साहू ने किया। बैठक में पूजा की तैयारी पर विचार विमर्श करते हुए साफ सफाई, मंदिर का रंग रोगन, लाइट साउंड, प्रतिमा, पूजा पंडाल, कोष संग्रह आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। कहा गया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिरसा चौक दुर्गा मंडप में भव्य तरीके से दुर्गा पूजा और काली पूजा मनाया जाएगा। बैठक में अशोक मिश्रा, प्रेम साहू, परमेश्वर राम, शंभू साहू, योगेश दांगी, अमित साहू, रामदेव कुशवाहा, राजेन्द्र मुंडा, रंकज कुमार, प्रेम कुमार, शंकर मांझी, आकाश साहू, गणेश, शैलेश कुशवाहा, नरेश आदि मौजूद थें।

Spread the love