अजय राज, एक संदेश
चतरा: जवाहर नवोदय विद्यालय चतरा में आयोजित जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में सफल एक छात्र तथा एक छात्रा का चयन प्रेरणा उत्सव की राष्ट्र स्तरीय कार्यशाला मे चतरा जिले का प्रतिनिधित्व करने हेतु हुआ है। सफल दोनो बच्चे परियोजना बालिका उच्च विद्यालय हंटरगंज की छात्रा श्रेया श्रुति एवं राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय पांडेपुरा के छात्र बिनीत किरण का चयन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा किया गया है।
विदित हो की प्रेरणा उत्सव का जिला स्तरीय चयन कार्यक्रम दिनांक 24 अप्रेल 2024 को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चतरा मे किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिले भर के 51 विद्यालयों से 81 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया था जिनमे से इन दो विद्यार्थियों का चयन राष्ट्र- स्तरीय कार्यक्रम मे जिले का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया गया है। तीन चरणों में कड़ी स्पर्धा के बीच चयनित ये दोनों छात्र 10 जून 2024 से 15 जून 2024 तक गुजरात राज्य के मेहसाणा जिले के वडनगर शहर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला हेतु 07 जून को चतरा से प्रस्थान करेंगे। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चतरा के प्राचार्य श्री शशि भूषण मिश्र ने दोनों छात्रों के अभिभावकों एवम विद्यालयों को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामना दी है।
