Eksandeshlive Desk
धनबाद : प्रवासी मजदूरों को निबंधन के प्रति जागरूक करने को लेकर शनिवार को धनबाद के सर्किट हाउस से नौ जागरूकता रथ को गोड्डा विधायक सह झारखंड सरकार में श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही बिहार में होने जा रही आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने तक की बात कह दी।
यादव ने झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा- ‘जैसे गोड्डा में तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन के सामने भाजपा हार गयी, ठीक वैसे ही बिहार में भी हार जायेगी।’ उन्होंने कहा कि ‘बिहार में इस बार इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी और युवा वर्ग के नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।’ उन्होंने आगे कहा- ‘बिहार के सभी युवाओं, महिलाओं और बुजुर्ग के घरों में लालटेन जलना शुरू हो गया है। इस बार बिहार में तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है।’ उन्हाेंने रघुवर दास पर हमला करते हुए कहा- ‘जब रघुवर दास के मुख्यमंत्री रहते वो अपना सीट नही बचा पाए, तो अब आकर क्या कर लेंगे। आने वाले समय में तो झारखंड में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा।
इसके साथ ही राज्य में न्यूनतम मजदूरी दर लागू करने के सवाल पर उन्होंने इसका ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि ‘झारखंड की रॉयल्टी का सारा पैसा तो केंद्र सरकार दबा कर बैठी है। यदि वो पैसा मिलता है तो यहां के मजदूरों के साथ साथ राज्य भी खुशहाल होगा। रही बात उद्योग की तो यह एक दिन में होने वाला नहीं है, इसपर बड़े प्लानिंग के साथ काम हो रहे है।’