श्रमदान कर ग्रामीणों ने किया सेमरडीह केतकी नाले की मरम्मती

360° Ek Sandesh Live

केतकी नाले की मरम्मती को लेकर विधायक और प्रशासनिक अमला से की जा चुकी है गुहार, परिणाम शून्य: ग्रामीण

NUTAN

किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरकी के सेमरडीह केतकी नाली का भराव हो जाने से किसानों द्वारा अपने-अपने खेतों में लगाई गई फसलों के पटवन हेतु काफी कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है। इस बीच गांव वालों का कहना है कि केतकी नाली की मरम्मती को लेकर लोहरदगा विधायक और प्रशासनिक अमला से कितने बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन इसपर ना तो विधायक की ओर से पहल किया गया है और ना ही प्रशासनिक अमला आगे आई है। गांव वालों के अनुसार नाली की मरम्मती नहीं हो पाने से सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगी फसलें सूखने लगी है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। इस बीच श्रमदान कर नाली की मरम्मती करने वाले किसान गुलाम हसनैन अशरफी, एतवा भगत, चंदेश्वर टाना भगत, शीतल साहू, करण महतो, मुजीबुल्लाह अंसारी, रवि भगत व अन्य का कहना है कि सेमरडीह केतकी नाला से परहेपाट, हृदय टोली, हुआहार, जनवल, गुड़गुड़िया, किस्को, होंदगा, गुड़गामा, बाला टोली, बिटलांग, अम्बा टोली, दरंगा टोली, बंजार किस्को समेत कई अन्य गांवों के किसान इससे लाभान्वित होते हैं और खेती कार्य को कर आर्थिक स्वावलंबन बनने की दिशा में अग्रसर होते हैं, लेकिन बड़ी विडंबना कहें कि इस नाली की मरम्मती हेतु स्थानीय विधायक व प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र के किसानों द्वारा अपने-अपने खेतों में लगाई गई फसलों को पटवन के अभाव में काफी नुकसान हो रहा है।