Eksandeshlive Desk
गिरिडीह। बिजली बोर्ड के अस्थायी कर्मियों ने बुधवार को गिरिडीह एरिया बोर्ड के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेत्तृव में जीएम कार्यालय का घेराव किया गया। अजय राय के नेत्तृव में कर्मियों ने जीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। जीएम के साथ आउट सोर्सिंग एजेंसी के मिलीभगत का भी आरोप लगाया। लेकिन प्रदर्शन और घेराव किए जाने की जानकारी मिलते ही जीएम समेत अन्य पदाधिकारी वहां से श्रमिक संघ को चकमा देकर निकलने में सफल रहे। इधर प्रदर्शन के बाद घेराव के दौरान प्रर्देश अध्यक्ष अजय राय ने जीएम और आउट सोर्सिंग एजेंसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में जितने भी अस्थायी कर्मी है उनका न्यूनतम मजदूरी का भुगतान भी एजेंसी और जीएम मिलीभगत कर कटौती कर ले रहे है। प्रर्देश अध्यक्ष ने कहा कि हर हाल में जीएम और एजेंसी को हर श्रमिक को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करना होगा। इतना ही नही एरियर का भुगतान भी जीएम को एजेंसी के माध्यम से कराना होगा। किसी सूरत में जीएम और एजेंसी की मनमानी को नहीं चलने दिया जाएगा। घेराव के दौरान श्रमिक संघ और संघ के प्रर्देश अध्यक्ष अजय राय ने कार्यालय छोड़ कर भागे जीएम पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि जीएम कितना और किधर जाएगें, जब राज्य सरकार ने उन्हें गिरिडीह में पदस्थापित किया है। अब श्रमिकों को अपना ताकत दिखाना होगा, तो श्रमिक भी जीएम को उनके कार्यालय से बाहर निकालेगें।