शत प्रतिशत प्रवासी मजदूरों का निबंधन कराने का उपायुक्त ने निर्देश दिया

Ek Sandesh Live States

AMIT RANJAN

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी ली गई। इनमें मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति योजना, मातृत्व प्रसूति योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना और निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना शामिल है। उपायुक्त ने श्रमिकों के कम निबंधन की समीक्षा की। जिसमें शत प्रतिशत प्रवासी मजदूरों का निबंधन कराने का निर्देश दिया। दुर्घटना के दौरान मजदूरों को मिलने वाले लाभ को यथाशीघ्र मुहैया कराने की बात कहीं। इसके अलावा श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में संबंधित योजनाओं पर खर्च पूरा करने का निर्देश दिया गया। वहीं श्रम कानूनों, प्रावधानों के लाभ के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के लिए श्रम अधीक्षक श्री पुनित मिंज को निर्देश दिये गये। जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री आशा मैक्सिमा लकड़ा ने जिला नियोजनालय की ओर से आयोजित रोजगार मेला, भर्ती कैंप एवं कैरियर काउंसिलिंग से संबंधित जानकारी दी. उपायुक्त ने जिला में अधिक से अधिक रोजगार मेला, भर्ती कैंप आयोजन करने को कहा। इसके बाद उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संचालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र उपस्थित थे।

Spread the love