शव रोकने वाले अस्पताल होंगे सील : इरफान अंसारी

360° Ek Sandesh Live

रांची: : झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में गुरुवार को रांची के बीएनआर चाणक्य होटल में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप कहा कि मरीज की मौत के बाद शव रोकने की घटनाएं गंभीर और अमानवीय हैं. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसी हरकत करने वाले निजी अस्पतालों को तुरंत सील किया जाएगा. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता को सर्वोपरि बताते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि अस्पताल चलाना सेवा का कार्य है और सरकार सभी भुगतान व सुविधाएं दे रही है, लेकिन मानवता दिखाना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी है. राज्य सरकार जल्द ही निजी अस्पतालों में ICU, NICU और CCU के रेट फिक्स करने जा रही है. इससे मनमानी बिलिंग पर रोक लगेगी और गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. मंत्री ने यह भी कहा कि आयुष्मान कार्ड पर इलाज से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को सरल किया जाएगा ताकि किसी भी जरूरतमंद मरीज को वापस न लौटना पड़े.झारखंड सरकार सभी आयुष्मान लाभार्थियों को डिजिटल कार्ड उपलब्ध कराने पर तेजी से काम कर रही है. कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि राज्य में 15 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा देने की दिशा में तैयारी चल रही है.मंत्री ने घोषणा की कि सभी जिला और रेफरल अस्पतालों में जल्द ही सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि अबुआ हेल्थ कार्ड को और मजबूत किया जा रहा है.कार्यक्रम में रांची सदर अस्पताल, कोडरमा सदर अस्पताल, मेदांता और कई निजी अस्पतालों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर NHA के सीईओ डॉ. सुनील कुमार बरनवाल, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, डॉ. नेहा अरोड़ा सहित विभिन्न जिलों के सिविल सर्जन और अधिकारी उपस्थित थे.

Spread the love