Eksandeshlive Desk
रांची : श्री श्याम सेवा समिति चुटिया की एक संयुक्त बैठक गुरुवार को सेठ रामेश्वर लाल पोद्दार स्मृति भवन में की गई, जिसमें महिला सदस्यों द्वारा श्याम बाबा के 10 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बताया गया कि इस दिन बाबा का फूलों के वस्त्र एवं इत्र से सिंगार किया जाएगा। श्याम बाबा को रबड़ी का भोग एवं बधाई के साथ भक्तों के बीच मिठाई, ट्रॉफी एवं अन्य उपहार बांटा जाएगा। महिला सदस्यों द्वारा अनुपम झांकी, भजन एवं फूलों की रंगोली से बाबा का स्वागत किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ 10 जनवरी शुक्रवार को संध्या 6:15 बजे से सेठ रामेश्वर लाल पोद्दार स्मृति भवन में सम्मानित अतिथि कृष्ण कुमार पोद्दार, फतेहचंद अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, संजीव पोद्दार, ओम प्रकाश अग्रवाल, एवं ओमप्रकाश मोदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्य यजमान प्रमोद पोद्दार सहपत्नी पूनम पोद्दार के द्वारा बाबा की ज्योत जलाई जाएगी एवं पूजन किया जाएगा। संध्या 5:00 बजे प्रदीप मोदी एवं बबीता अग्रवाल के नेतृत्व में श्री राम मंदिर चुटिया से आयोजन स्थल तक श्याम बाबा की निशान यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी।
भजन संध्या कार्यक्रम में पूजा पारीख एवं नीरज जालान तथा श्याम मंडल, श्याम मित्र मंडल, हनुमान मंडल, श्याम सेवा संघ, श्याम परिवार के सदस्यों सहित स्थानीय भक्तों द्वारा श्याम बाबा को भजनों की माला समर्पित की जाएगी। बैठक में ललिता केड़िया, परमेश्वरी जोशी, रेणु अग्रवाल, बॉबी अग्रवाल, ऋषि टिबडेवाल, प्रकाश अग्रवाल, प्रमोद पोद्दार, दीपक अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, डॉ. भरत कुमार अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।