सिद्धो- कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड की बैठक संपन्न हुआ

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

कोडरमा: समाहरणालय सभागार में सिद्धो – कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड की बैठक संपन्न हुआ। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में हिस्सा पूंजी के मद में प्राप्त राशि का एफडी खाते में रखने, वार्षिक आम सभा कराने, चावल मिल के लिए डीपीआर, पैक्सों द्वारा सदस्यता हेतु दिए गए आवेदन,प्रस्ताव के आलोक में पैक्सों के सदस्य बनाये जाने से संबंधित विस्तार से चर्चा किया गया। उपायुक्त महोदया द्वारा कई मामलों पर स्वीकृति प्रदान किया गया।

उन्होंने जिले में सिद्धो – कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड के कार्यालय हेतु उपस्कर एवं कार्मिकों को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।  उन्होंने उद्योग विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए साल पत्ता से प्लेट एवं कटोरी बनाने, चावल मिल से संबंधित, वन भुमि की सीमांत क्षेत्र पर लेमन ग्रास एवं एलोवेरा लगाने एवं प्रसंस्करण इकाई का डीपीआर बनाने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक कर गोदाम निर्माण हेतु प्राप्त प्रस्ताव, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेदु, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीक प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।