सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाने में सिपाही ने खुद को मारी गोली, मौत

Ek Sandesh Live

Eksandesh Live

सिमडेगा : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाने में तैनात सिपाही सत्यजीत कच्छप ने सरकारी इंसास एलएमजी से खुद को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली। यह वारदात गुरुवार रात को है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद सिमडेगा के एसपी ने जांच टीम गठित की है और जांच में सहयोग करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है। बताया गया है कि सत्यजीत कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और इसी का परिणाम है कि उसने गुरुवार को इस घटना को अंजाम दिया।
बताया गया है कि सत्यजीत कच्छप पुतरीटोली बरसलोया सड़क मार्ग से भाड़े की कार से बरसलोया जा रहे था। लसिया के पास सड़क किनारे खड़े लसिया निवासी रमेश साहू ओर जितेंद्र साहू को कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार आगे बढ़ गई। कुछ लोगों ने कार का पीछा किया और कुछ दूर जाकर रोक लिया। आरोप है कि सत्यजीत ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे लोग तितर-बितर हो गए और सत्यजीत कार छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
इस घटना की सूचना के बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश, इंस्पेक्टर विद्या शंकर और बानो थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचे। पूरी जानकारी लेने के बाद सत्यजीत कच्छप को जंगल में खोजा। उसे लेकर थाना पहुंचे। यहां गेट पर पहुंचते ही उसने खुद को गोली मार ली। इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Spread the love