सिमडेगा के कुसुम टोली में जंगली हाथी ने महिला को कुचल कर मारा

Ek Sandesh Live

Eksandesh Live Desk

अमित रंजन

सिमडेगा: लंबे समय से सिमडेगा में जंगली हाथियों का आतंक जारी ग्रामीण रत जगा कर हाथी खरीदने में लगे रहते हैं इसी क्रम में सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जामपानी कुसुम टोली में जंगली हाथी में एक महिला को कुचल कर मार डाला।जानकारी के अनुसार जामपानी कुसुम टोली निवासी अनीता किरण नामक महिला गर्मी के कारण घर के आंगन सोई हुई थी। इसी दौरान झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी भटकते हुए कुसुम टोली गांव पहुंचा। वहां उसने घर के आंगन में सोई अनीता को अपने पैरों के तले कुचल कर मार डाला।घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज और ठेठईटांगर थाना प्रभारी दलबल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। वन विभाग की टीम मुआवजे के आकलन के कार्य में जुट गई है। प्रखंड प्रमुख ने पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।

Spread the love