सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा के प्राचार्य डॉ. रामकुमार प्रसाद शनिवार को हुए सेवानिवृत्त

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

सिमडेगा: सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा के प्राचार्य डॉ. रामकुमार प्रसाद शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। मौके पर प्राचार्य डॉ रामकुमार प्रसाद को शिक्षकेत्तर कर्मियों के अलावा छात्र-छात्राओं ने बुके एवं उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर छात्रों ने विदाई गीत के अलावे कई कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की। वक्ताओं ने डॉ रामकुमार प्रसाद के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि डॉ रामकुमार प्रसाद ने अपने कार्यकाल के दौरान सिमडेगा कॉलेज को एक नई पहचान दी। शिक्षा के प्रति उनके समर्पित कार्य के कारण आज जिले के कई गरीब बच्चे आसानी से उच्च डिग्री ग्रहण कर रहे हैं। वहीं कई छात्र विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे हैं। डॉ रामकुमार प्रसाद ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सिमडेगा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कई कृतिमान हासिल किया है।डॉ रामकुमार प्रसाद के कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उनके द्वारा का किए गए योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने जिले के गरीब छात्रों के लिए एक नया द्वारा खुला है। डॉक्टर रामकुमार प्रसाद ने भी अपने विचार रखें। उन्होंने समारोह आयोजित करने के लिए सभी शिक्षककेतर कर्मचारी एवं छात्रों के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान कालेज प्रबंधन के अलावा जिले के सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा है। इसके लिए भी आभारी हैं। सभी के सहयोग से ही सिमडेगा कॉलेज को एक नई पहचान देने का प्रयास किया किया।

नए प्राचार्य देवराज प्रसाद ने ग्रहण किया पदभार

मौके पर नए प्राचार्य के रूप में नए प्राचार्य डॉ देवराज प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सिमडेगा को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने का काम करेंगे। जिले के गरीब बच्चों को भी उच्च शिक्षा देने की दिशा में लगातार प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी गरीब बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मौके , संदीप कुमार सहित कई कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित थे