सिमरिया विधानसभा चुनाव 2024 में स्थानीय युवा चेहरा का हो रही है पुरजोर तरीके से मांगा
टंडवा: सिमरिया विधानसभा के गोद में बसे औद्योगिक नगरी टंडवा को आज आर्थिक राजधानी कहा जाने लगा है। पर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करते करते टंडवा खुद खोखला हो गया है।क्षेत्र में आज भी अनगिनत समस्याएं हैं, समस्याओं के अंबार से जनता कराह रही है टंडवा में एनटीपीसी का पावर प्लांट व सीसीएल की कोल परियोजना अवस्थित है। जिससे देश के राजस्व में बढ़ोतरी तो हो रही है पर टंडवा के लोगो की उम्र घट रही है।परियोजना खुलने से रोजगार की अवसर तो बढे लेकिन वातावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो गया। जिस पर नियंत्रण रखने में अधिकारी हो या जनप्रतिनिधी सभी विफल साबित हो रहे हैं।प्रदूषण के चपेट में आज टंडवा का एक एक गांव आ गया है।सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के डाड़ी निवासी गणेश कुमार का कहना है कि सिमरिया में विकास नाम का कागज तो दौड़ रहा है पर विकास उससे कोसों दूर है। विकास आज कागज और कलम में ही सिमट कर रह गया है।इधर ग्रामीणों का कहना है कि सिमरिया विधानसभा में इस बार दशा और दिशा को बदलना है तो युवा चेहरा को लाना होगा। युवा चेहरा को लाने से क्षेत्र में बढ़ते बेरोजगारी या और विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान बहुत जल्द होगा।आगे सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कुलदीप दास पर जनता को पूरा भरोसा है अगर भाजपा इसबार इन्हे चुनावी मैदान पर उतारती है तो सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का दशा और दिशा बदल जाएगा।