सिमरिया विधायक ने शिव मंदिर का किया शिलान्यास

Religious

कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा):
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा प्रखंड क्षेत्र में जय श्री राम के उद्घोष से राम मय हो गया। इधर इस दिन को ऐतिहासिक दिन मानते हुए गाड़ीलौंग में व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार गिरी के घर के समीप शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर निर्माण में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के द्वारा आज के ऐतिहासिक दिन मानते हुए उनके द्वारा शिलान्यास किया गया। सिमरिया विधायक ने इस मंदिर निर्माण कार्य को लेकर काफी चर्चा किए। इस शिव मंदिर निर्माण कार्य को लेकर गाड़ीलौंग के ग्रामीण काफी उत्साहित दिख रहे हैं एवं बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है की व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय गिरी ने बताया की मंदिर निर्माण को लेकर पहली निर्णय नवंबर 2024 से आजीवन प्रत्येक महीना 1000 पूजा अर्चना के नाम से विजय गिरी के द्वारा सहयोग राशि दिया जाएगा। इस मंदिर निर्माण कार्य के लिए हजारीबाग जिले के मंडई निवासी एम गोपाल आर्ट के पूरी टीम के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा। मौके पर शशि चौरसिया, प्रताप चौरसिया, सुलेंदर चौरसिया, दीपू चौरसिया, राहुल चौरसिया, सुनील चौरसिया, मनोज राणा, बिक्की चौरसिया, सईलेश कुमार गिरी, सोमदेव कुमार, कमलेश गिरी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Spread the love