गाड़ीलौंग में खाता संख्या 161 जिसका रकवा 34 एकड़ है जिसे अतिक्रमण से मुक्त कराने मामला रहा गहमागहमी
टंडवा:प्रखंड सभागार भवन में सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने गुरुवार को समीक्षात्मक सह परिचयात्मक बैठक आयोजित किया गया।बैठक का अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव एवं संचालन भाजपा नेता ईश्वर दयाल पांडे ने किया।इस अवसर पर प्रखंड और अंचल संबंधित शिक्षा विभाग पेयजल विभाग वन प्रक्षेत्र विभाग,चिकित्सा विभाग,संबंधित कर्मियों के साथ क्रमश: विभागवार विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने जानकारी लिया।इधर स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग वन विभाग मनरेगा,अबुआ आवास,पीएचडी विभाग और अतिक्रमण से जुड़ी संबंधित कई मामले प्रकाश में आया।मौके पर विधायक कुमार उज्ज्वल ने समस्याओं को शुद्ध लेने के बाद रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना,समेत कई अनुपस्थित पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। झारखंड सरकार और प्रखंड के पदाधिकारी एवं जनता के साथ बीच समन्वय स्थापित करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को उक्त समस्याओं के ऊपर शीघ्र निष्पादन हेतु चेताते हुए बताया कि टंडवा को विकसित टंडवा प्रखंड के रूप में हम सभी को मिलकर बनाना है।यह बड़ी संकल्प को एक सपने के रूप में सभी को साथ मिलकर मदद करने की बात कही।वहीं संवेदन शील समस्याओं को दोहराते हुए उन्होंने कई मामलों को विधानसभा में उठाने की बात कही।जिसमें शहीद चौक गाड़ीलौंग के रास्ते अविलंब कोल और फ्लाई ऐश वाहन को आवागमन पर पुलिस प्रशासन को प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया।इस बैठक के गाड़ीलौंग में खाता संख्या 161 जिसका रकवा 34 एकड़ है जिसे अतिक्रमण से मुक्त कराने मामला गहमागहमी रहा इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुदीप कुमार, रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना,बीपीओ महावीर पासवान मनरेगा बीपीओ सुबोध कुमार विजय चौबे गोविंद तिवारी प्रमोद सिंह जगदीश महतो भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश कुमार गुप्ता,मंडल महामंत्री रंजीत कुमार गुप्ता, प्रखंड प्रवक्ता महेंद्र यादव अजय सिंह प्रताप चौरसिया विजय चौबे गोविंद तिवारी संजय पांडे मुखिया महेश मुंडा मुकेश लाल कुशवाहा नारायण महतो, राजमणि सिंह,अरविंद पांडेय,उदय पांडे समेत अंचल कर्मी व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।