सिर कटी शव की हुई पहचान, राजस्थान का था व्यवसायी

Crime

Eksandeshlive Desk

खूंटी : जिले के मारंगहादा थानांतर्गत कुजराम से चुकरू जाने वाली सड़क पर जानुमडीह मोड़ के पास गत शुक्रवार की सुबह मिली युवक की सिर कटी शव की पहचान हो गई है। युवक की पहचान राजस्थान के जोधपुर जिला अंतर्गत भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के हिमोली गांव निवासी पुखराज कुमार के रूप में हुई है। शव की पहचान उसके छोटे भाई महिपाल ने रविवार को खूंटी में आकर की। उसके भाई महिपाल ने बताया कि पुखराज कोयला का व्यवसायी था। वह 25 फरवरी को घर से 27 लाख रुपये लेकर रांची के लिए निकला था। रांची में उसे कोयला लोड कराना था। महिपाल की 27 फरवरी को रात लगभग साढ़े आठ बजे पुखराज से फोन पर बात हुई थी। तब पुखराज ने कहा था कि वह सही सलामत रांची पहुंच गया है। रांची में वह अपने कारोबारी मित्र तबारक के दोस्तों लक्ष्मण और राज के यहां रुका है।

महिपाल ने उसी रात 9.45 बजे फिर से अपने भाई पुखराज से फोन पर बात करने का प्रयास किया, तो पुखराज का फोन स्विच ऑफ मिला। दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह से कई एक बार उसने अपने भाई को फोन लगाया, लेकिन हर बार उसका फोन बंद मिला। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से वह परेशान हो गया। इसी बीच सोशल मीडिया और न्यूज़ एजेंसी में उसने खूंटी में एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश मिलने का समाचार देखा। इसके बाद वह खूंटी पहुंचा और शव की पहचान अपने भाई के रूप में की। महिपाल का कहना है कि उसके भाई की हत्या उसके पास रखे 27 लाख रुपये को हड़पने की नीयत से की गई है। हत्याकांड में वही लोग शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने उसके भाई को रांची में अपने यहां रखा था। एसडीपीओ वरूण रजक ने बताया कि दो दिन पूर्व मारंगहादा थाना क्षेत्र में मिली सिर कटी शव की पहचान हो गई है। कांड के खुलासा एवं हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ ने दावा किया कि जल्द ही कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। हालांकि पुखखाज का कटा सिर अब तक बरामद नहीं हाे सका है।

Spread the love