आज कल ऑनलाइन ऐप का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लोग ऐप के माध्यम से अपने लिए जीवनसाथी भी ढूंढ रहे हैं. लेकिन कभी-कभी इसका अंजाम अच्छा नहीं होता है. बिहार से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक युवती को ऑनलाइन ऐप के जरिए प्यार हुआ.उसके भाई को यह बात पसंद नहीं आयी, उसने एक चाल चली और उसी के तहत बहन के प्यार को मौत के घाट उतार दिया.
क्या है मामला
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला बिहार के गोपालगंज का है. यादोपुर थाने के जादोपुर दुखहरण गांव में रहने वाली एक लड़की की दोस्ती एक ऐप के जरिए यूपी के लखीमपुर खिरी में रहने वाले युवक विशाल कुमार से हो गयी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गया.और बात आगे बढ़ने लगी,दोनों ने भाग कर शादी करने का फैसला कर लिया.इस बात की जानकारी लड़की को भाई को हुई,जिसे ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. भाई ने विशाल को मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया. भाई ने एक योजना बनाई और बहन के प्रेमी को झासा देकर बुला लिया. विशाल भी गोपालगंज पहुंच गया जहां लड़की के भाई ने उसे अपनी स्कूटी पर बैठा लिया और जादोपुर के बरईपट्टी में ले जाकर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी.
इस बात की सूचना पुलिस को मिल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची .बता दें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.