सिटी लॉजिस्टिक कॉर्डिनेशन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

रांची: शहर में बढ़ते ट्रैफिक कंजेशन की समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में सिटी लॉजिस्टिक कॉर्डिनेशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के भीतर लॉजिस्टिक्स ढोने वाले बड़े वाहनों के आवागमन से उत्पन्न यातायात दबाव को कम करने हेतु प्रभावी एवं व्यावहारिक उपायों पर मंथन किया गया।
बैठक के दौरान जेआईआईडीसीओ (JIIDCO) की टीम द्वारा PPT के माध्यम से शहर में ट्रैफिक कंजेशन कम करने के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना की जानकारी दी गई। प्रस्तुतीकरण में लॉजिस्टिक मूवमेंट के लिए समय निर्धारण, वैकल्पिक रूट चिन्हित करने, नो-एंट्री जोन, लास्ट माइल डिलीवरी मैनेजमेंट, ट्रक टर्मिनल/होल्डिंग एरिया के विकास तथा स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि रांची एक तेजी से विकसित हो रहा शहर है, ऐसे में यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि लॉजिस्टिक वाहनों के संचालन को सुव्यवस्थित करते हुए आम नागरिकों को होने वाली असुविधा को न्यूनतम किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि

भारी वाहनों के शहर में प्रवेश के लिए समय-सीमा निर्धारित की जाएगी, पीक आवर्स में बड़े लॉजिस्टिक वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण किया जाएगा, संवेदनशील एवं अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष ट्रैफिक प्रबंधन योजना लागू की जाएगी, आधुनिक तकनीक एवं डेटा आधारित ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को अपनाने पर बल दिया जाएगा।
उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा, पुलिस अधीक्षक (यातायात) राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अपर समाहर्त्ता, रांची राम नारायण सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, प्रबंधक, जेआईआईडीसीओ साकिब अहमद, कंसल्टेंट विकास कुमार एवं अदिति सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love