RAJU CHAUHAN
धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में सितम्बर 2025 माह की मासिक अपराध समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में धनबाद पुलिस की कार्यप्रणाली, उपलब्धियों और अपराध नियंत्रण की दिशा में किए गए कदमों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान एसएसपी ने बताया कि सितम्बर माह में जिले भर में कुल 708 कांडों का निष्पादन किया गया है। इसके बाद जिले में लंबित कांडों की संख्या घटकर 2488 रह गई है। दिसम्बर माह तक लंबित मामलों की संख्या को दो हजार से नीचे लाने का लक्ष्य तय किया गया है।
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सक्रिय अपराधियों की प्रोफाइल डायरी तैयार करने का निर्देश दिया है, जिसमें अपराधियों की पूरी कुंडली दर्ज रहेगी। इसके साथ ही जिले के सभी साइबर कैफे और CSP संचालकों को चिन्हित कर नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है। इन केंद्रों से होने वाले पैसों के लेन-देन की पूरी जानकारी थाना को देना अनिवार्य होगा। एसएसपी ने कहा कि बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। फैंसी नंबर प्लेट, ब्लिंकर, मॉडिफाइड साइलेंसर, “प्रेस” या “पुलिस” लिखी गाड़ियों, काला शीशा और ट्रिपल राइडिंग जैसी नियम उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई होगी। चालान कटने के बाद जुर्माना न भरने वालों का वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस की सतर्कता के कारण सितम्बर माह में कोई बड़ी आपराधिक घटना नहीं घटी। संगठित अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति जारी रखते हुए, सभी थाना को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सितम्बर में बाइक चोरी, लूट, गृहभेदन और चोरी की घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। आगामी दीवाली और छठ पर्व को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती बढ़ाने और विशेष चौकसी के आदेश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। एसएसपी ने कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से लेकर शीघ्र निष्पादन किया जाए। साथ ही थाना परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। जनता से अपील करते हुए एसएसपी ने कहा —“अपराध या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी कारोबारी द्वारा अपराधियों को रंगदारी देना या सहयोग करना दंडनीय अपराध है, ऐसे लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया और गश्ती के दौरान संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा। इस समीक्षा बैठक में ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव, सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।