अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा) : दुर्गा पूजा समिति घंघरी चौक पूजा पंडाल मे चल रहे पाठ पूजन के दौरान माँ की प्रतिमा स्थापना के बाद माता के दर्शन को लेकर भक्तों में श्रद्धा, भक्ति और आस्था की झलक साफ झलक रही है। दर्शन को लेकर महिला पुरुष और बच्चों समेत सभी भक्त माता रानी से सुख,समृद्धि और शक्ति की कामना लेकर अपनी अर्जी लगा रहे हैं।सनातन संस्कृति का यह पावन त्योहार शक्ति की उपासना अर्थात मनुष्य को असुरी शक्ति का अंत अथवा बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है जिससे मानव अपने कर्मों का वास्तविक निर्धारण कर सके।वर्षों पूर्व से घंघरी बाजार का दुर्गा पूजा उत्सव और मेला का रोचक स्थान रहा है,जहाँ से आस पास के व्यापक गाँवों का क्षेत्रीय जुड़ाव यहाँ के पूजा पंडाल से लगा रहा है साथ हीं यहाँ इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी एक विशेष स्थान रहा है। दुर्गा पूजा उत्सव में समिति के अध्यक्ष रामानुज चौबे,उपाध्यक्ष छोटु विश्वकर्मा, सचिव अमरेश साव, कोषाध्यक्ष दिलीप केशरी,सह कोषाध्यक्ष मन्टु साव के विशेष योगदान में शिवशंकर यादव,दीपक चौबे,देवदर्शी मग्न,धर्मेन्द्र केशरी समेत सभी ग्रामवासी शामिल हैं।
