स्कूल बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

रांची : रांची के खेलगांव में शुक्रवार की सुबह एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। यह घटना एक सरला बिरला स्कूल बस और स्कूटी के बीच टक्कर होने से हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार की सुबह सरला बिरला स्कूल की बस (जेएच 01 2303) तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान खेलगांव के पास बस ने स्कूटी पर सवार एक लड़की को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई और बस उसे कुचलते हुए निकल गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। लोगों में स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love